लालकुआं। कोरोना संक्रमण को लेकर आज लालकुआं क्षेत्र में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। अत्यंत कम हो रही जांच के बावजूद लालकुआं नगर में जहां सेंचुरी पेपर मिल समेत तमाम क्षेत्र में 90 मामले सामने आए। वही बिंदुखत्ता, हल्दूचौड़ और मोटाहल्दू में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक ही दिन में 96 मामले सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा क्षेत्र में की जा रही कोरोना जांच के दौरान आज बेहद चौकाने वाले मामले सामने आए हैं। क्षेत्र में बहुत ही कम में हो रही कोरोना जांच के चलते क्षेत्रवासी पहले से ही भयभीत हैं, वही वर्तमान में जितनी भी जांच स्वास्थ्य महकमा कर रहा है उसमें 50% के आधार पर संक्रमित मिल रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे के अनुसार लालकुआं नगर में की गई जांच के परिणाम जो हेल्थ बुलेटिन में बुधवार की शाम को आए हैं उसमें कुल 90 संक्रमित लालकुआं नगर में मिले। जिसमें सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में 37, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में 24, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं और नैनीताल बॉर्डर में कुल 29 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बिंदुखत्ता क्षेत्र में दो, हल्दूचौड़ दो, और मोटाहल्दु में भी दो संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगालते हुए उनको होम आइसोलेट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो परिचय- लालकुआं में कोरोना जांचकर्ता का स्वास्थ्य कर्मी
डराने वाले आंकड़े:- लालकुआं, बिंदुखत्ता, हल्दूचौड़ और मोटाहल्दु क्षेत्र में आज आए 96 कोरोना के मामले…… क्षेत्र में मचा हड़कंप….. देखे कहां कितने निकले हैं
By
Posted on