उत्तराखण्ड

झटका:- उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट में राज्य की ओर से पैरवी करने वाले अपर महाधिवक्ताओं सहित इन अधिवक्ताओं की सेवा की समाप्त………. मचा हड़कंप……….. पढ़ें आदेश……….

देहरादून। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के समक्ष राज्य की ओर से पैरवी / बहस करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य की ओर से विभिन्न पदों पर आबद्ध विधि अधिकारियों की आबद्धता समाप्त किये जाने विषयक।

यह भी पढ़ें 👉  इस संगठन ने किया ऐलान:- इस तारीख को ग्रामीण जुलूस के साथ भारी संख्या में आवारा पशुओं को बांधेंगे लालकुआं तहसील में........................

उपर्युक्त विषयक मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त लिये गये निर्णयानुसार मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के समक्ष राज्य की ओर से पैरवी / बहस किये जाने हेतु निम्नलिखित पदों पर विधि अधिकारियों को, जिनको इस शर्त के साथ आबद्ध किया गया था कि राज्य सरकार उनकी आबद्धता किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के समाप्त कर सकती है, सभी विधि अधिकारियों की आबद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-

To Top