उत्तराखण्ड

स्मैक तस्कर बना कंबल चोर……. इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे…… पढ़ें खबर

लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने कम्बल चोर को थाना पुलिस ने चोरी किए गए कम्बल के साथ किया गिरफ्तार।
संक्षिप्त विवरण –
श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपूरा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त एवं चेकिंग करते हुए दिनांक- 08.05.22 को 01 अभियुक्त को चोरी किये गये 02 अदद कम्बलों के साथ गिरफ्तार किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण व पुलिस कार्यवाही:-

दिनांक-07.05.2022 को वादी मुकदमा श्री बनवारी लाल पुत्र श्री रामस्वरुप निवासी नई बस्ती, ला0नं0-16, आजादनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल द्वारा दाखिल तहरीर बाबत दिनाँक-06.05.2022 को स्वंय की रेलवे बाजार स्थित दुकान श्री सिद्धि विनायक इन्टरप्राइजेज से 2 अदद कम्बल चोरी होने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0 एफआईआर नंबर—134/2022 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना हे0का0प्रो0 विजय कुमार के सुपुर्द की गयी।
दिनाँक—08.05.2022 को हे0का0प्रो0 विजय कुमार मय कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा, कानि0 हरिकृष्ण मिश्रा के द्वारा मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी//पतारसी करते हुए अभियुक्त नावेद अहमद उर्फ जिबरान पुत्र जमीर अहमद निवासी कलसिया पुल काठगोदाम थाना काठगोदाम नैनीताल उम्र 29 वर्ष को जलाल शाह बाबा मजार के सामने चोरगलिया रोड से समय 09.30 बजे मय 02 अदद चोरी के कम्बलों TITOS मार्का के गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढोतरी की गयी। अभियुक्त को समय से मा0न्याया0 पेश किया जायेगा। अभियुक्त नावेद अहमद उर्फ जिबरान उपरोक्त थाना काठगोदाम से पूर्व में स्मैक की तस्करी में मु0 एफआईआर नंबर-284/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम पर जबरदस्त पथराव… जेसीबी का शीशा टूटा… मची अफरा-तफरी…

अभियुक्त का विवरण-
नावेद अहमद उर्फ जिबरान पुत्र जमीर अहमद निवासी कलसिया पुल काठगोदाम थाना काठगोदाम नैनीताल उम्र 29 वर्ष
बरामदगी का विवरण-

अभि0 के कब्जे से 02 अदद चोकी के कम्बल TITOS मार्का बरामद होना।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नैनीताल जनपद के इन क्षेत्रों में पहुंचकर की 117 करोड़ 34 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया…

पुलिस टीम

1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2- हे0का0प्रो0 विजय कुमार
3- कानि0 हरिकृष्ण मिश्रा
4-कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के वनभूलपुरा अतिक्रमण की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख अब फरवरी 2026 हो गई… सैकड़ो परिवारों को कड़ाके की सर्दी में फिलहाल टेंशन से मिली फौरी राहत…
Ad Ad Ad
To Top