उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने किये जनपद में हल्द्वानी, रामनगर समेत कई कोतवालों और चौकी प्रभारियों के ताबड़तोड़ तबादले……….. मचा हड़कंप………….. पढ़ें सूची….. ……..

नैनीताल पुलिस स्थानांतरण सूची

दिनांक 20–12-2023 को श्री प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल महोदय द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक/उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं:-

1. निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी–पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर।

2. निरीक्षक श्री हरेंद्र चौधरी–प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ।

3. निरीक्षक श्री उमेश कुमार मालिक–प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने एक दर्जन से अधिक आईएएस और आधा दर्जन पीसीएस अधिकारियों के किए ताबड़तोड़ तबादले.......... पढ़े आदेश................

4. निरीक्षक श्री हेम चन्द्र पंत–पुलिस लाइन से प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ।

5. उo नि0 श्री विजय पाल–प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी।

6. उo नि0 श्री अनीस अहमद–प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी एसओजी।

7. उo नि0 श्री विरेंद्र सिंह बिष्ट–थानाध्यक्ष भीमताल से थाना मुखानी।

8. उo नि0 श्री जगदीप सिंह नेगी–प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल।

9. उo नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल–प्रभारी चौकी गर्जिया से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव।

यह भी पढ़ें 👉  गंभीर रूप से अस्वस्थ पत्रकार की मां को ऑक्सीजन सिलेंडर न देने पर पीएचसी लालकुआं के खिलाफ लोगों में आक्रोश.................

10. उo नि0 श्री राजवीर सिंह नेगी–थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया।

11. अ०उoनि0 श्री त्रिभुवन सिंह–प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी से थाना भीमताल।

12. उo नि0 श्री पंकज जोशी–पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी।

13. उo नि0 श्री जसबीर सिंह–प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी।

14. उo नि0 श्री विजय कुमार–प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारी और और उनकी पत्नी को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम देने से मचा हड़कंप…………….. पुलिस कार्रवाई में जुटी................

15. उo नि0 श्री अरूण सिंह राणा–थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी।

16. महिला उoनि0 सुनीता कुंवर–प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी से थाना काठगोदाम।

17. महिला उoनि0 लता खत्री–थाना काठगोदाम से प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी।

18. उo नि0 श्री गुलाब सिंह–प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी बैलपडाव।

19 उo नि0 श्री श्याम सिंह बोरा–थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट।

मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top