लालकुआं। रामपुर से काठगोदाम के बीच बना रहे हाईवे के धीमी गति से निर्माण कार्य होने के चलते केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 के निर्माण के दौरान ग्रामीणों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रोजेक्ट हैड विकास मित्तल से बात की और समस्याओं के निस्तारण के साथ ही जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा। जिस पर प्रोजेक्ट हेड ने अप्रैल माह तक हाईवे का निर्माण कार्य पूरा किए जाने का आश्वस्त किया है।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 के निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया है, जिसको लेकर उनके द्वारा एनएचआई के प्रोजेक्ट हेड विकास मित्तल से दूरभाष पर वार्ताकर ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के साथ ही जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए कहा। साथ ही निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी मेजर में कमी और धूल उड़ने की शिकायतो को लेकर भी त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। भट्ट ने कहा कि एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास मित्तल ने आश्वस्त किया कि अप्रैल माह तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा।
फाइल फोटो- अजय भट्ट
रामपुर से काठगोदाम के बीच बन रहे हाईवे के जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर दिए गए सख्त निर्देश…………. कार्यदाई संस्था से कहा बरते यह ऐतियात………..
By
Posted on