अंतरराष्ट्रीय

जलवायु पर्रिवर्तन को लेकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने मोरक्को रवाना हुवा उत्तराखंड का यह लाल

विश्व भर में समय-समय पर होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के चलते इस समय जलवायु परिवर्तन को लेकर पूरे वर्ल्ड में बहस छिड़ी हुई है, इसी को लेकर अल्मोड़ा के जन्मेजय तिवारी जलवायु परिवर्तन की विभीषिका पर मैराकेज (मोरक्को) में आयोजित 6 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु दिल्ली से रवाना हो गए हैं। जन्मेजय तिवारी मिडिल ईस्ट देशों एवं साउथ अमेरिकी देशों के युवा संगठनों द्वारा अपने अनुभव साझा करने हेतु आमंत्रित किया गया है।

पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने वाले इन देशों के 20 से अधिक युवा संगठन इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भागीदारी कर रहे हैं। ये तमाम संगठन दुनिया के लगातार बढ़ रहे तापमान से समुद्री द्वीपों के जलमग्न होने, जैव विविधता पर बढ़ते संकट एवं लोगों के सामने जीवन यापन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के संकट को लेकर चिंतित हैं।

21 से 26 मार्च तक आयोजित हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इन बढ़ते संकटों को लेकर राष्ट्रों की भूमिका एवं नीतिगत बदलावों हेतु युवाओं की प्रभावशाली भूमिका हेतु रणनीति तय की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि जन्मेजय तिवारी ने गत वर्ष ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में आयोजित हुए कॉप 26 सम्मेलन में भी युवाओं की ओर से नेतृत्वकारी भूमिका निभाई थी। इससे पहले वे लीवरपूल, ताइवान व कुछ अन्य देशों में हुए सम्मेलनों में भागीदारी कर चुके हैं।
जन्मेजय तिवारी स्वर्गीय मंजू तिवारी व उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी के पुत्र हैं।

To Top