उत्तराखण्ड

लालकुआं तहसील दिवस में नदारद आधा दर्जन से अधिक इन विभागों के खिलाफ एसडीएम हल्द्वानी ने की कार्रवाई की संस्तुति……………… देखें आदेश………….

लालकुआं। तहसील दिवस में विधायक ने सुनी समस्याएं, मौके पर हुआ समाधान,
कई लाभार्थियों को प्रदान किए गए आर्थिक सहायता के चैक, नदारद आधा दर्जन से अधिक विभागों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, एसडीएम ने की कार्रवाई की संस्तुति

लालकुआं। विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने आज तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी, तथा कई समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मदों से स्वीकृत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किए, इस मौके पर अनुपस्थित आधा दर्जन से अधिक विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उक्त विभागों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति प्रदान की।
विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान जिम्मेदार लोगों से भी अपनी जवाबदेही शत-प्रतिशत निभाने की अपील की गयी।
तहसील दिवस के दौरान 14 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें खाद्य पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, पुलिस, पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग के मामले शामिल हैं। इसके अलावा 37 पात्र व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए। तहसील दिवस के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 25 25 हजार के चेक प्रदान किए गए, इस मौके पर श्रम विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग और पेयजल विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए उप जिलाधिकारी हल्द्वानी द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र भेजकर कार्रवाई की संस्तुति प्रदान की गई है।
इस अवसर पर हमारी तहसीलदार सचिन कुमार क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल, राजस्व निरीक्षक मनोज रावत, उप राजस्व निरीक्षक सुनीता लोहनी, लक्ष्मी नारायण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, सुरेंद्र लोटनी, हरीश नैनवाल, संजीव शर्मा, एडवोकेट राजीव मोहन बिरखानी, रोहित बिष्ट, राम सिंह पपोला, कुंदन चुफाल, अर्जुन नाथ गोस्वामी और सोनू पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी के अलावा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए हुए फरियादी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- तहसील दिवस में प्रतिभागी को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान करते विधायक डॉ मोहन बिष्ट

To Top