लालकुआं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोटाहल्दू के खड़कपुर गांव में अवैध रूप से संचालित किया जा रहे क्लीनिक को सीज करते हुए क्लीनिक स्वामी पर जहां 5000 का जुर्माना लगाया, वही उसे अपने पर प्रपत्रों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट के नेतृत्व में मोटाहल्दू क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ छापेमारी का अभियान चलाया गया, जिसमें खड़कपुर गाँव में पंकज वैरागी द्वारा बिना किसी वैध डिग्री / डिप्लोमा के चलाये जा रहे अवैध क्लीनिक में छापामार दल पहुंचा तो क्लीनिक चला रहा उक्त व्यक्ति घबरा गया तथा को टीम कोई भी कागजात मुहैया नहीं कर पाया जिस पर जांच दल ने क्लिनिक को बंद करा दिया। इस दौरान उक्त क्लीनिक में भारी मात्रा ऐलोपैथिक मेडिसन, इन्जेक्शन, एवं सीरप पाई गई। टीम ने उक्त क्लीनिक मालिक पर पाँच हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए 03 दिवस के अन्दर जुर्माना राशि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तृतीय नैनीताल को जमा करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की छापे मारी टीम का नेतृत्व डॉ० लव पाण्डे चिकित्सा अधिकारी लालकुआँ और मनोज रावत उप राजस्व निरीक्षक कर रहे थे। तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट ने बताया कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में चल रहे फर्जी क्लिनिको के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें हर हाल में बंद कराएगा।
फोटो परिचय- खड़कपुर गांव में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीज किया गया क्लिनिक