उत्तराखण्ड

आंदोलनरत खनन व्यवसायियों की दोपहर 2 बजे बाद होगी पुनः मुख्यमंत्री से वार्ता, इधर खनन व्यवसायियों ने हल्दूचौड़ और देवरामपुर गेट में किया प्रदर्शन. वायरल वीडियो देखें…. पढ़ें खबर

भाड़ा बढ़ाने और रॉयल्टी कम करने की मांग को लेकर लंबे समय से काम बंद हड़ताल कर रहे खनन व्यवसायियों को मजदूरों के यहां से पलायन कर देने का भय सताने लगा है। इसी बीच आज देवरामपुर हल्दूचौड़ और गोरापड़ाव गेट में भारी संख्या में खनन व्यवसायियों ने अपनी गाड़ियां नदी में डालकर निकासी शुरू कर दी। यह भनक जैसे ही हड़ताली खनन व्यवसायियों को लगी तो भारी संख्या में खनन व्यवसाई देवरामपुर और हल्दूचौड़ गेट में पहुंच गए जहां उनकी निकासी में लगे खनन व्यवसायियों से तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने आंदोलन को तोड़ने का खनन व्यवसायियों पर ही आरोप लगाया। इस बीच निकासी कर रहे खनन व्यवसायियों ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारी खनन व्यवसायियों को शांत किया। इधर आंदोलनरत खनन व्यवसायियों की दोपहर को 2 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हल्द्वानी में पुनः वार्ता रखी गई है। जिसमें खनन व्यवसाई दोबारा से मुख्यमंत्री के समक्ष रॉयल्टी की दरें कम करने की गुहार लगाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

कुल मिलाकर अब खनन व्यवसायियों का आंदोलन जहां एक ओर उग्र होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा से जुड़े खनन व्यवसायियों एवं कुछ तटस्थ व्यवसायियों ने गुपचुप तरीके से कई गेटों से निकासी का कार्य शुरू कर दिया है, ताकि उनके मजदूर नदी में बने रहे। इधर हड़ताली खनन व्यवसाई अपने मजदूरों के लिए राशन आदि का भी प्रबंध कर रहे हैं। क्योंकि जैसे जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं खनन मजदूर भी अपने वतन वापसी की बात खनन व्यवसायियों से करने लगे हैं।

To Top