एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी की संयुक्त टीम ने धर्मनगरी हरिद्वार के पास गोविंदपुरी के होटल पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 कॉल गर्ल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई कॉल गर्ल बाहर से बुलाई गई थी। इस पॉश इलाके में चल रहा देह व्यापार का धंधा जस्ट डायल के माध्यम से पूरे होटल को लीज पर लेकर संचालित किया जा रहा था।
प्राप्त समाचार के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी की संयुक्त टीम ने हरिद्वार के पॉश इलाके गोविंदपुरी स्थित डिवाइन गंगा होटल पर छापेमारी की जहां से टीम ने चार युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। फोन के माध्यम से लगातार होटल की संचालिका से लड़कियां उपलब्ध कराने के बारे में बातचीत चल रही थी, पुलिस ने इस मामले में होटल से ही सेक्स रैकेट चलाने वाली उमा उर्फ पूजा निवासी दिल्ली के साथ तीन अन्य युवतियां व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक कनखल व एक ज्वालापुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
खबर के मुताबिक सेक्स रैकेट में उपयोग हो रहे इस होटल का नंबर जस्ट डायल पर आसानी से सर्च हो रहा था, जिस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की नजर थी, जस्ट डायल पर इस तरह की सेवाएं लेने वालों को तत्काल यह नंबर नजर आ रहा था, हालांकि जस्ट डायल पर मसाज पार्लर और इससे जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने की बात कही जाती थी, सूत्रों के अनुसार जस्ट डायल का यह नेटवर्क न केवल हरिद्वार के कई होटलों में सक्रिय है बल्कि अन्य राज्यों में भी बताया जाता है।