उत्तराखण्ड

लालकुआं, बिन्दुखत्ता, बरेलीरोड और गौलापार के भाजपा नेताओं ने लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय……………..

लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों एवं सक्रिय पदाधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बरेली रोड में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट एवं संचालन जिला महामंत्री श्रीरंजन बर्गली ने किया, कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के चारों लालकुआं, बिन्दुखत्ता, बरेलीरोड और गौलापार के मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, मुकेश बेलवाल, धन सिंह बिष्ट एंव जगदीश पंत और उनकी पूरी टीम मौजूद रही। इस दौरान विधानसभा संयोजक भरत नेगी, गणेश कार्की, चंद्रशेखर पंत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से आवाहन किया कि वह पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 हजार मतदाताओं को पार्टी से जोड़कर उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारियों एवं सरकार की विकास पर नीतियों से अवगत कराये ताकि वह आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में अपना मतदान कर सकें, उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं के फॉर्म भरकर 25 और 26 अगस्त को मतदान केंद्र में पहुंचकर बीएलओ के पास जमा कराये। कार्यक्रम के अंत में आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता रोहित दुम्का ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
फोटो परिचय- बरेली रोड में आयोजित भाजपा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद सक्रिय महिला कार्यकर्ता

To Top