भारतीय जनता पार्टी बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदने वाले पूर्व चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने आज पार्टी से टिकट ना मिलने के बाद बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सैकड़ों समर्थकों के साथ लालकुआं तहसील में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए उन्होंने क्षेत्रवासियों की सेवा की, वही पार्टी के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए। वह पिछले 15 वर्षों से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन भाजपा हाईकमान हमेशा उन्हें ठगता रहा। तथा आश्वासन देने के बावजूद आज तक उन्हें टिकट से वंचित किया गया। जिसके चलते मजबूर होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति का नाम टिकट की लाइन में ही नहीं था पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट देकर निष्ठावान कार्यकर्ताओं का अपमान किया है, जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को इस विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा।
उन्होंने कहा कि उनको लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है वह एक जमीन से जुड़े हुए समाज सेवक का समर्थन करेंगे।
निष्ठावान कार्यकर्ताओं से छलावा भाजपा को पड़ेगा महंगा…….. यह सनसनीखेज आरोप लालकुआं के इस प्रत्याशी ने लगाया
By
Posted on