उत्तराखण्ड

बरेलीरोड क्षेत्र की इस ज्वलंत समस्या को लेकर मोतीनगर में बेमियादी धरने पर बैठे ग्रामीण,………….. किया जबरदस्त प्रदर्शन…….…..

लालकुआं। लालकुआं से हल्द्वानी के बीच बनाई जा रही फोरलेन को मोतीनगर के पास सीधा करने एवं सड़क से सटाकर सर्विस लाइन बनाने की मांग को लेकर मोतीनगर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ग्रामीणों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन विभाग उक्त क्षेत्र में टेढ़ी-मेढ़ी सड़क बना रहा है, जिससे सदैव दुर्घटना का खतरा बना रहेगा।
मोतीनगर रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार की दोपहर से शुरू किए बेमियादी धरना कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में एकत्रित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों व आम ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उक्त क्षेत्र में सीधी रोड बनाने के स्थान पर टेढ़ी-मेढ़ी सड़क बनाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहा है, साथ ही सड़क से सटाकर सर्विस लेन भी नहीं बनाई जा रही है, जिससे गांव के ग्रामीणों को सड़क में आने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही आए दिन क्षेत्र में जबरदस्त सड़क दुर्घटनाएं होती रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि अभिलंब संबंधित विभाग एवं प्रशासन ने इस और ध्यान देते हुए तत्काल सड़क को सीधा नहीं किया तथा सड़क से सटाकर सर्विस लेन नहीं बनाई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। देर शाम तक धरना प्रदर्शन जारी था, इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि यह धरना कल भी जारी रहेगा, तथा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं कर दी जाती तब तक आंदोलन से वह लोग हटने वाले नहीं है, इस अवसर परभजन सिंह मेहरा, हरीश भट्ट, चंद्रशेखर पंत, विपिन जोशी, सचिन कुमार, बलवंत मेहरा, भास्कर, तारा दत्त नागिला, शेखर नागिला, मोहन, भानु, नंद किशोर लोशाली, त्रिलोक, धन सिंह, भोपाल सिंह पपोला समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो परिचय- सड़क सीधी करने की मांग को लेकर धरने में बैठे ग्रामीण

To Top