उत्तराखण्ड

केंद्र सरकार ने जनपद नैनीताल के इन तीन गांवों को राजस्व गांव किया घोषित………….. बिंदुखत्ता के बारे में पढ़े नई अपडेट…………

हल्द्वानी। लंबे समय से राजस्व गांव की प्रतीक्षा में नैनीताल जनपद की रामनगर क्षेत्र के तीन गांवों को राजस्व गांव घोषित करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने रामनगर के लेटी, रामपुर और चोपड़ा गांव को राजस्व गांव बनाए जाने की अधिसूचना जारी होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय वन मंत्री का आभार जताया है।

श्री भट्ट ने कहा कि दीपावली से पूर्व रामनगर के लेटी, रामपुर और चोपड़ा गांव को राजस्व गांव की सौगात मिली है उनके द्वारा लोकसभा सदन में राज्य के वन, गोठ, खत्ते और टोंगियों ग्रामों को राजस्व ग्रामों का दर्जा देने के लिए लोकसभा सदन में भी सवाल उठाया गया था आज इसकी शुरुआत हुई है। श्री भट्ट ने यह भी बताया कि उनके द्वारा राज्य के विभिन्न विषयों पर लोकसभा में जो प्रश्न उठाए गए थे धीरे-धीरे उन सभी में धरातल पर कार्य होने की शुरुआत हो गई है। आज रामनगर के तीन गांवों को राजस्व गांव का दर्ज किए जाने की अधिसूचना जारी हुई है इसके लिए वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय वन मंत्री का आभार जताते हैं। इस दौरान बिंदु खट्टा के बारे में वार्ता करने पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि बिंदुखत्ता वासियों का भी जल्द राजस्व गांव का सपना साकार होगा।

To Top