लालकुआं। गौला और नन्धौर नदी का संचालक निजी हाथों में देने के विरोध में डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करते हुए उन्हें ज्ञापन सौपा, तथा उक्त नदियों को निजी हाथों में न सौंपने का आह्वान किया।
देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते हुए डंपर एशोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा गौला और नन्धौर नदी का संचालन निजी संस्था द्वारा करवाया जा रहा है जिसका कि 12-12-23 को टेण्डर आमंत्रित किया गया है।
यदि गौला और नन्धौर का खनन निजी हाथों में जायेगा तो क्षेत्र में भय और अशान्ति का वातावरण बना रहेगा, तथा कानून – व्यवस्था खराब होने का खतरा भी बना रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जब गौला नदी को कुलवंत सिंह चड्डा (प्राइवेट सेक्टर) द्वारा चलाया गया था तो खनन में वर्चस्व को लेकर एक दर्जन से अधिक जानें चली गई थी, आये दिन कोई ना कोई घटना होते रहती थी।
वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश भट्ट ने कहा कि क्षेत्र की गम्भीर समस्या को देखते हुये शासन स्तर से वार्ता कर गौला व नन्धौर नदी को निजी हाथों पर ना देकर समस्या का समाधान किया जाये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खनन व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्या का उचित समाधान करवाएंगे इस अवसर पर खनन व्यवसायी मनोज मठपाल, रविंद्र जग्गी, अरशद अयूब और पम्मी सैफी समेत कई खनन व्यवसायी शामिल थे।
फोटो परिचय:-
गौला और नन्धौर नदी का का संचालन निजी हाथों में देने के विरोध में मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंपते डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारी