उत्तराखण्ड

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ करते हुए क्षमता से दुगुने बच्चे ले जा रहा था स्कूली वाहन…………. पुलिस ने जांच की तो चालक भी था नशे में………… नैनीताल पुलिस ने की यह कार्रवाई…….. . …. देखें वीडियो……………..

हल्द्वानी। बच्चों को ढोने वाले वाहनों में ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग आजकल सतर्क है, परंतु पुलिस और परिवहन विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
नैनीताल जिले के खैरना पुलिस चौकी क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक बोलेरो टैक्सी वाहन में क्षमता से दुगुने बच्चों को भरकर ढोया जा रहा था, यही नहीं चालक भी नशे की हालत में था, सूचना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है।


प्रभारी चौकी खैरना दिलीप कुमार ने बताया कि चौकी खैरना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे एक बोलोरो वाहन टैक्सी को रोका गया तो लोहाली निवासी चालक द्वारा स्कूल के बच्चों को गरमपानी से लोहाली ले जाते पाया गया.वाहन में क्षमता से दुगने 26 बच्चे सवार थे,
यही नहीं चालक नशे की हालात में था, इसके बाद वाहन को रोककर सभी बच्चों को टैक्सी से उतार कर दूसरे वाहन से सुरक्षित बच्चों को उनके घर भेजा गया।
वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने व परमिट की शर्तों का उल्लघंन करने पर चालक और गाड़ी के खिलाफ कोर्ट का चालान कर लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेजी गई।
साथ ही स्कूल प्रशासन को भी हिदायत दी गई बच्चों की जान से खिलवाड़ नहीं किया जाए नहीं तो स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

To Top