उत्तराखण्ड

कांग्रेस और भाजपा ने उत्तराखंड में किए 69- 69 प्रत्याशी घोषित….. दोनों पार्टी के शेष बचे एक-एक प्रत्याशी का आज देर रात्रि होगा ऐलान…… देखें पूरी लिस्ट और विस्तृत रिपोर्ट

उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है, संभावना है कि दोनों पार्टी गुरुवार की देर रात तक शेष बची एक- एक सीट पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। पार्टी ने गुरुवार को किशोर उपाध्याय द्वारा भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्हें टिहरी से अपना प्रत्याशी घोषित किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राहुल पांडे का निधन…………… राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को जान देने का किया था ऐलान……………………..


वही भाजपा ने डोईवाला और कांग्रेस ने टिहरी से अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
उत्तराखंड का चुनावी मिजाज इस बार कुछ अलग दिख रहा है। पिछली बार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कई नेता वापस कांग्रेस का दरवाजा खटखटाने लगे हैं। आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है। सभी पार्टियों ने लगभग कई सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पढ़िए कौन कहां से चुनाव लड़ेगा?

To Top