उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है, संभावना है कि दोनों पार्टी गुरुवार की देर रात तक शेष बची एक- एक सीट पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। पार्टी ने गुरुवार को किशोर उपाध्याय द्वारा भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्हें टिहरी से अपना प्रत्याशी घोषित किया।
वही भाजपा ने डोईवाला और कांग्रेस ने टिहरी से अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
उत्तराखंड का चुनावी मिजाज इस बार कुछ अलग दिख रहा है। पिछली बार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कई नेता वापस कांग्रेस का दरवाजा खटखटाने लगे हैं। आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है। सभी पार्टियों ने लगभग कई सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पढ़िए कौन कहां से चुनाव लड़ेगा?