उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र से 3 दिन से लापता युवक का शव आंवला चौकी गेट के समीप रेल पटरी के किनारे संदिग्ध अवस्था में हुआ बरामद………….. मौके पर मौजूद पुलिस ने परिजनों को बुलाया………….……….

हल्द्वानी। लालकुआं-हल्द्वानी के बीच रेलवे ट्रैक पर गौला बाईपास रोड आँवला चौकी गेट के समीप रेलवे ट्रेक के किनारे शनिवार को युवक का शव पड़े होने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक की पहचान लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दु निवासी 30 वर्षीय नीरज जोशी पुत्र मुरली मनोहर जोशी के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि युवक की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है,

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात से लालकुआं में रेल यातायात हुआ बुरी तरह प्रभावित…………… रेल गाड़ियां जहां-तहां पटरी में जल भराव होने से फंसी……………… पढ़ें यह रेलगाड़ियां हो रही प्रभावित……………देखें वीडियों..............


फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे लाश पड़े होने की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने जांच पड़ताल की तो मृतक के शरीर में जगह-जगह चोट है. संभवत युवक ट्रेन से नीचे गिरा हो सकता है। परिजनों को मौके पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों पता चल सकेगा,मृतक के परिजनों ने फोन पर बताया कि नीरज तीन दिन से घर से गायब था, परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे।

To Top