उत्तराखण्ड

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के उड़नदस्ते ने ट्रक में पकड़ी लाखों रुपए की बेसकीमती इमारती लकड़ी……….. . चार मोटरसाइकिलें की जप्त…………. लकड़ी तस्करों में मचा हड़कंप……………..

लालकुआं। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की भाखड़ा रेंज में एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम के नेतृत्व में विभाग की टीम ने उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा क्षेत्र में खैर से लदे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है, टीम को देख लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश जा रही है। इस कार्रवाई में वन विभाग ने चार मोटरसाइकिलों को भी सीज किया है। इधर वन विभाग ने फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की भाखड़ा रेंज में बेशकीमती खैर के पेड़ काटने की सूचना आ रही थी जिस वजह से वन विभाग ने अपने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे इसी बीच वन तस्करों ने तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की भाखड़ा रेंज में खैर के पेड़ों पर आरी चलाई थी और लकड़ी लेकर फरार हो गये जिसकी सूचना वन विभाग को मिल गई। टीम में मुख्य रूप से एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम,डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला,डिप्टी रेंजर कैलाश चन्द्र तिवारी,डिप्टी रेंजर राम सिंह जेठा,डिप्टी रेंजर कान्ता राम,वीरेन्द्र सिह परिहार,सुरेन्द्र सिंह,हरीश चन्द्र सिंह नयाल,पान सिंह मेहता,हरीश सिंह बिष्ट,राहुल कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

To Top