उत्तराखण्ड

वन विभाग ने सागौन के गिल्टों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को दबोचा……….. दूसरा फरार…………..

लालकुआं। यहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलपड़ाव रेंज के वन कर्मियों ने अवैध रूप से सागौन के पेड़ काटकर उन्हें ठिकाने लगाने वाले तस्कर को दबोच कर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।
यहां पीपलपड़ाव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन रौतेला के नेतृत्व में वन कर्मियों ने पड़किया अनुभाग के अंतर्गत सागौन का वृक्ष काटे जाने के मामले की जांच शुरू की, तफ्तीश के दौरान अभियुक्त बलदेव सिंह निवासी पड़किया पोस्ट ऑफिस रोशनपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर व उसके एक साथी का नाम सामने आया, इसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए माल समेत आरोपी बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही फरार अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी, मामले में वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी का चालान कर दिया, उक्त लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में वन क्षेत्र अधिकारी नवीन रौतेला, वन दरोगा योगेश चोपड़ा, बाबूराम, मोहित शर्मा, हरेंद्र कुमार सहित कई वन कर्मी शामिल थे।

To Top