हल्द्वानी- कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त गैबुआ के पास रॉंग साइड से आ रही कार ने टक्कर मारकर कर सवार लोगों को गंभीर चोट पहुंचाई है। कार में विधायक बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत सहित 4 लोग सवार थे, कार सवार सभी को हल्की चोटें आई है, जिन्हें तुरंत ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भरती कराया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।