उत्तराखण्ड

टांडा के जंगल से पानी की तलाश में आया विशालकाय भालू आज रात कर रहा लालकुआं की सड़कों में गस्त…………… वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर……… क्षेत्र में मची अफरा-तफरी……… देखें वीडियो……………

.

लालकुआं। टांडा के जंगल से पानी की तलाश में हाईवे पार कर लालकुआं- बबूरगुम्टी लिंक मार्ग में चहल कदमी करने के बाद आईटीबीपी, आईओसी डिपो और स्लीपर फैक्ट्री में घुसकर हड़कंप मचा रहे विशालकाय भालू को देखकर वहां काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई,

उक्त भालू 25 एकड़ झोपड़पट्टी कॉलोनी, के रास्ते इंडियन ऑयल लिंक रोड से होता हुआ रात लगभग 10:30 बजे स्लीपर फैक्ट्री में दाखिल हुआ, इस दौरान राहगीरों ने दूर से उसकी वीडियो भी बनाई और लोग घबरा गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के न्यूरोसर्जन पर लगे अश्लीलता समेत संगीन आरोपों के मामले में आया नया मोड़………….. पुलिस मामले की जांच में जुटी………….

इसके बाद उक्त भालू रेलवे स्लीपरों के चट्टों के बीच से छुपता हुआ रात्रि 12 बजे स्लीपर फैक्ट्री से बाहर निकला और आईटीबीपी की ओर को दौड़ने लगा,

कई बार आईटीबीपी के अंदर और बाहर आने जाने के बाद वह आईओसी डिपो में भी दाखिल हुआ और वहां से बाहर आ गया, इस दौरान मौके पर एसडीओ गौला अनिल कुमार जोशी, वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ आयुष उनियाल, वन आरक्षी नीरज रावत और वन कर्मी हरीश शर्मा सहित भारी संख्या में वन कर्मी एवं रेस्क्यू टीम के सदस्य शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित स्कूल की आनलाइन कक्षा में चला अश्लील वीडियो…………………. मचा हड़कंप………………. स्कूल प्रबंधन की इस हरकत से अभिभावकों में गुस्सा………………

वन विभाग की रेस्क्यू टीम विशालकाय भालू को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जुटी हुई है, रात्रि सवा एक बजे तक भालू स्लीपर फैक्ट्री और आईओसी डिपो के बीच झाड़ियां में छुपा हुआ था, जबकि वन विभाग की टीम सड़क एवं रेल पटरी दोनों जगह मोर्चे पर डटी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में गाय से टकराकर सड़क पर गिरे युवक को पंतनगर से आ रही कार ने कुचला............. दर्दनाक मौत............ परिवार में मचा कोहराम.............


गौरतलब है कि भीषण गर्मी के चलते टांडा के जंगल में पानी की भारी दिक्कत होने के चलते जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्र का रुख कर रहे हैं।

To Top