लालकुआं। कोतवाली लालकुआं पुलिस ने 8 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार कर उसका चालान किया।
कोतवाली पुलिस द्वारा यहां हाईवे में आईओसी डिपो के समीप चलाए गए अभियान के दौरान महिला उप निरीक्षक वन्दना चौहान के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया इस दौरान संदिग्ध अवस्था में एक युवक को दबोच दिया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 7.91 ग्राम स्मैक
बरामद की, तथा आरोपी पप्पू नाथ उर्फ डोरेमोन पुत्र तीरुनाथ उम्र-35 वर्ष निवासी स्थायी पता एन 71 बी 16 ओल्ड, चन्द्रावल, दिल्ली सिविललाईन्स, नार्थ दिल्ली हाल निवासी जग्गीबंगर पो० हल्दूचौड को गिरफ्तार कर उसके विद्रोह एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर दी।