उत्तराखण्ड

नानकमत्ता गुरुद्वारा के मुख्य सेवक की गुरुद्वारे में घुसकर बंदूकधारियों ने की नृशंस हत्या……….. फैली सनसनी…………. मामले में यह बोले प्रदेश के डीजीपी…………..

नानकमत्ता गुरुद्वारा के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में गुरुवार सुबह अचानक अज्ञात लोगों ने प्रसिद्ध श्री नानकमत्ता गुरुद्वारा के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां अस्पताल ने बाबा तरसेम सिंह की मौत की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात से लालकुआं क्षेत्र में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त……………. श्रमिक बस्तियों से 100 लोगों को किया रेस्क्यू……………गौला नदी की स्थिति हुई विकराल……………….

बाबा के दो गोली पेट और गर्दन पर लगी है। खटीमा ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। अस्पताल में उनकी मौत की डॉक्टर ने पुष्टि की। इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। इससे पहले बाबा तरसेम सिंह ने 20 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जान माल का खतरा भी बताया था।आनन-फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की और हत्यारों की तलाश में जुट गई। घटना को लेकर सिख समाज में आक्रोश बना हुआ है, हालांकि अभी स्थिति सामान्य है। आपको बता दें कि बाबा तरसेम सिंह सुबह करीब 6:30 बजे रोज की तरह ही गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद लंगर हॉल के बाहर बैठे थे। इसी बीच बाइक पर दो पगड़ी धारी आए और बाबा को गोली मारकर भाग निकले। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर देगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में युवक ने की 14 वर्षीय बालक की गला दबाकर हत्या.............. पुलिस ने की यह कार्रवाई..............
To Top