राष्ट्रीय

बनभूलपुरा रेल भूमि प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गहमागहमी के बीच हुई सुनवाई………. न्यायालय ने सुनाया यह निर्णय……….

हल्द्वानी के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण, कॉलिन गोंजाल्वेज़ जैसे दिग्गज वकील बनभूलपुरा की अवाम की ओर से पैरवी कर रहे थे। बनभलपुरा के जनप्रतिनिधियों का एक दल भी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में मौजूद था। इस मामले की सुनवाई का नंबर 24वां था दिलचस्प बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट में रेलवे ने इस मामले में स्थनादेश के लिए अपील की थी। क्योंकि रेलवे को इस मामले में और समय चाहिए। जिसे देखते हुए न्यायालय ने अगली तारीख 2 मई घोषित कर दी।
विदित रहे कि गत 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने पहली सुनवाई जिसमें बुलडोजर एक्शन और उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई थी में राज्य सरकार और रेलवे से अपना पक्ष रखने को कहा था। रेलवे की इस तरह की अपील बताती है कि उसके पास अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए कोई तैयारी नहीं है। इसी को देखते हुए न्यायालय ने 2 मई की तारीख नियत की है।

To Top