लालकुआं क्षेत्र के इस विद्यालय को मिला इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड 7 देशों ने लिया था प्रतियोगिता में हिस्सा पढ़ें विस्तृत खबर
लालकुआं। अंतरराष्ट्रीय संस्था एड्यू एक्सीलेंस द्वारा किए गए 4 माह के सर्वेक्षण के बाद गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन इनोवेटिव लर्निंग टूल के माध्यम से बच्चों के चहुंमुखी विकास में योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार 2022 के सम्मान से नवाजा गया है।
होटल हयात रीजेंसी गुड़गांव में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी एवं डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियाँशी पाठक को राजमाता बड़ौदा शुभागिनी राजे गायकवाड़ द्वारा उक्त सम्मान प्रदान किया गया।साथ ही विद्यालय को हस्त लिखित शुभकामना पत्र भी प्रदान किया गया। उक्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत, स्वीटजरलैंड, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और रोमानिया के शिक्षाविद, चयनित विद्यालय एवं नियुक्त किए गए जज शामिल हुए। सम्मान समारोह के दौरान चिल्ड्रंस एकैडमी विद्यालय को हल्द्वानी क्षेत्र में बच्चों के विभिन्न कौशलों को निखारने तथा नए तरीकों द्वारा बेहतरीन शिक्षा देने में अलग पहचान बनाने पर प्रदान किया गया।
विद्यालय को मिले सम्मान पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर श्रीष पाठक ने कहा कि विद्यालय के बच्चों द्वारा न्यू इनोवेटिव लर्निंग टूल के अंतर्गत न्यूज चैनल चलाया जाता है। जिसमें बच्चे स्टुडियो में साप्ताहिक मुख्य समाचार बोलते नजर आते हैं। साथ ही लेखन कौशल के लिए विविध आर्टिकल बच्चों द्वारा लिखे जाते हैं, जो विद्यालय द्वारा प्रकाशित किए जाते हैं। बच्चों को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए रोटरी के अंतर्गत इंट्रक्ट क्लब के सहयोग से कई वर्षों से पर्यावरण एवं स्वच्छता कार्यक्रम, विज्ञान के क्षेत्र में रोबोटिक्स क्लासेज और फ्रेंच भाषा की शिक्षा की स्कूल में व्यवस्था है।
फोटो परिचय- चिल्ड्रंस एकैडमी स्कूल की प्रधानाचार्य को गुड़गांव दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करते अतिथि