उत्तराखण्ड

लालकुआं विधानसभा सीट से इस बार लड़ सकते हैं कई दिग्गज निर्दलीय….. भाजपा की लिस्ट आने का हो रहा है इंतजार….. पढ़ें रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव के लिए जब से कांग्रेस पार्टी से लालकुआं सीट से महिला नेत्री संध्या डालाकोटी का टिकट फाइनल हुआ है,तब से इस विधानसभा में दावेदारों के समर्थकों का आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे मजेदार बात तो यह है कि सभी दावेदारों के समर्थक भी आपस में सलाह मशवरा कर सभी की महापंचायत में शिरकत कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ नेता लोग तो ऐसे भी हैं जो कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी के साथ डोर टू डोर कल प्रचार में थे और आज वह महापंचायत में दावेदार हरेंद्र बोरा को चुनाव लड़ाने की बात कह रहे थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा तमाम दावेदारों के कार्यक्रमों में जाकर उनके पक्ष में माहौल बनाने से जहां दावेदार निर्दलीय ताल ठोकने के लिए रणनीति तय करने लगे हैं, यदि इसी प्रकार का माहौल रहा तो लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कई दावेदार निर्दलीय ताल ठोक सकते हैं, तथा तमाम राजनीतिक दलों के समीकरण भी बिगाड़ सकते हैं। जहां एक और चर्चा है कि कांग्रेस टिकट बदल सकती है, वहीं भाजपा द्वारा लालकुआं विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं करने के चलते भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मंसूबा पाले दावेदारों की खिचड़ी पकती नहीं दिख रही है, कल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की आवास में उनके समर्थकों ने महापंचायत कर उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था। जैसे ही भारतीय जनता पार्टी लालकुआं सीट पर प्रत्याशी घोषित करेगी तभी निर्दलीय अपनी रणनीति पूरी तरह तैयार कर पाएंगे। फिलहाल क्षेत्र में वेट एंड वॉच की राजनीति चल रही है।

To Top