उत्तराखण्ड

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर 231 शराब के पाउचों के साथ लालकुआं और बिंदुखत्ता के दो युवकों को किया गिरफ्तार…………….

लालकुआं। कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 201 पाउच कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरण:-

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 10.04.2024 को शब्बीर महमद पुत्र स्व0 कल्लन निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआ जिला नैनीताल को नगीना कालोनी प्रा0 स्कूल के पास लालकुआ लालकुआँ नैनीताल से 201 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा के जंगल से पानी की तलाश में आया विशालकाय भालू आज रात कर रहा लालकुआं की सड़कों में गस्त…………… वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर……… क्षेत्र में मची अफरा-तफरी......... देखें वीडियो……………

गिरफ्तारी टीम
01-कास्टेबल आनन्दपूरी
02-कास्टेबल चन्द्रशेखर
03-कास्टेबल कमल बिष्ट

इसके अलावा अन्य एक मामले में कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित बैंकट हॉल में शादी के दौरान इस बात पर हुई जबरदस्त मारपीट………… इलाज के लिए पहुंचे अस्पताल तो वहां भी भिड़े दोनों पक्ष…………….. पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी……….. ……

संक्षिप्त विवरण:-

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 10.04.2024 को सुन्दर सिंह बिष्ट उर्फ देवा पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी शास्त्री नगर बिन्दुखत्ता लालकुआ जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष को वीआईपी गेट के पास रेलवे पुलिया लालकुआ नैनीताल से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में शातिर बदमाश ने भरी दोपहरी पहले चुराई साइकिल ………………इसके बाद शहर की सबसे पॉस कॉलोनी से गैस सिलेंडर चुरा साइकिल में लादकर हुआ चंपत……………. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो.............

गिरफ्तारी टीम
01-कास्टेबल प्रहलाद सिंह
02-कास्टेबल चन्द्रशेखर
03-कास्टेबल कमल बिष्ट

To Top