उत्तराखण्ड

विधायक ने की मुख्यमंत्री से भेंट:- पेपर एवं गत्ता मिलो द्वारा भूसा खरीदने एवं समतलीकरण आदेश को लेकर हुई यह महत्वपूर्ण चर्चा….. पढ़ें खबर

लालकुआं विधानसभा की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर कल रात्रि देहरादून मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लालकुआ विधानसभा के विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने मुलाकात की।
प्रदेश में पेपर और गत्ता मिलो द्वारा भूसा खरीदने के कारण पशुपालको को भूसा नही मिल पाने और कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने तथा भूमि समतलीकरण आदेश के कारण खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों और राज्य सरकार को हो रहे राजस्व के नुकसान से संबंधित ज्ञापन सौंपा। विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि राज्य के पेपर मिलो और गत्ता मिलों द्वारा लगातार भूसे की खरीद की जा रही है, जिसके चलते भूसे की कीमतों में अत्यधिक तेजी आ गई है, जिसके चलते सामान्य किसान भूसा खरीदने में अक्षम हो रहा है। अभिलंब इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने समतलीकरण की रॉयल्टी अत्यधिक कम होने के चलते खनन व्यवसायियों एवं राज्य सरकार को हो रहे भारी नुकसान से आगाह कराते हुए उक्त आदेश को दुरुस्त करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

To Top