लालकुआं। नगर में भोजन का ठेला लगा कर अपने एवं परिवार की गुजर बसर करने वाला व्यवसाई सोनू सिंह सतियाल जवाहर नगर, नगला में निवास करता है। गत रात्रि जब वह ठेला बंद करने के बाद घर पहुंचा तो घर की हालत देख भोंचक्का रह गया, घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था और उसकी पत्नी चंपा देवी उम्र 30 साल व बेटा घर से गायब थे।
जब उसने आसपास पूछताछ की तो पता चला कि दोपहर के समय एक युवक कार में आया और उसकी बीवी बच्चे सहित उस युवक के साथ कार में बैठकर चली गई। सोनू का कहना है कि वह युवक उसकी पत्नी के गांव, बागेश्वर का ही रहने वाला है।
सोनू का कहना है कि उसने चंपा के साथ प्रेम विवाह किया था जिससे उनको एक पुत्र है, उनके प्रेम विवाह करने से नाराज उसके माता-पिता ने उसे घर से बेदखल कर रखा है, उसके बाद भी वह चंपा के साथ खुशी खुशी घर बसर कर रहा था, घर में भी उसके रिश्ते अपनी पत्नी के साथ अच्छे चल रहे थे किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं था, उसके इस कदम उठाने के चलते वह हतप्रभ है। उसका कहना है कि जिस लड़की की वजह से उसके मां-बाप ने उसे घर से निकाला, अपनी संपत्ति से बेदखल किया आज वह भी उसे बीच मझधार में छोड़ चली गई है।