उत्तराखण्ड

अलग-अलग ऑटो से हल्द्वानी को जा रही लालकुआं निवासी युवती एवं महिला के गुम हुए पर्स एवं बैग जिसमें हजारों रुपए का सामान एवं नगदी थी को इस तरकीब से पुलिस ने किया बरामद…………. पढ़ें रोचक खबर ……………….

लालकुआं। लाल कुआं से हल्द्वानी जाते समय युवती एवं महिला के गुम हुए सामान को पुलिस की सीसीटीवी टीम ने खोया हुआ सामान वापस लौटाया, महिलाओं ने तहे दिल से पुलिस टीम का आभार जताया

आज नैनीता पुलिस के सीसीटीवी टीम की मुस्तैदी और त्वरित कार्यवाही ने 02 महिलाओं का खोया हुआ सामान ढूंढकर वापस लौटाया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं क्षेत्र में जंगली हाथी गांव में घुसने के लिए रात का भी नहीं कर रहे इंतजार…………….. शाम ढलने से पूर्व ही गांव में घुसकर मचा रहे उत्पात……………… देखें वीडियो…………….

➡️ कुमारी काजल बिष्ट निवासी लालकुआं, आज प्रातः लालकुआं से हल्द्वानी आते समय अपना बैग टेम्पो मेँ भूल गई, बैग में कुछ धनराशि, स्कूल के सर्टिफिकेट, व अन्य महत्वपूर्ण कागज थे।

➡️ श्रीमती भगवती देवी, लालकुआं से एक ऑटो में सवार होकर हल्द्वानी को आई, जिनका पर्स ऑटो में छूट गया। पर्स में ₹5000 नगदी व एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज थे।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता क्षेत्र से दो दिन पूर्व लापता नाबालिक बालिका हल्दूचौड़ में अपने रिश्ते के नाबालिक भाई के साथ हुई बरामद………………. पुलिस कर रही यह कार्रवाई………………….

अपना सामान गुम हो जाने पर दोनों महिलाएं वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों की मदद से हल्द्वानी सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंची। कमांड कंट्रोल सेंटर पर मौजूद पुलिस सीसीटीवी टीम ने महिलाओं द्वारा बताए गए वृतांत के आधार पर अनेकों सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पुलिस द्वारा सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से दोनो महिलाओं का खोया हुआ सामान तलाश कर लिया। सी0सी0टी0वी0 टीम में नियुक्त कानि0 श्री महेंद्र सिंह रावत, संचार कर्मी श्री हरीश धामी और कानि0 रोहित कुमार द्वारा उपरोक्त महिलाओं का खोया हुआ सामान वापस लौटाया। महिलाओं द्वारा नैनीताल पुलिस को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा के जंगल से ड्यूटी कर हल्द्वानी स्थित घर को लौट रहे वन दरोगा की बाइक हुई स्लिप............ दर्दनाक मौत............... परिवार में मचा कोहराम.....................

मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।

To Top