उत्तराखण्ड

नवनिर्वाचित विधायक डॉ मोहन बिष्ट को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग पकड़ने लगी हैं जोर….. पढ़ें किस-किस ने की है मांग….

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट से मिलने विजयी होने के दूसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में तमाम गणमान्य लोग एवं राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष एवं कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा ने दुग्ध उत्पादक प्रतिनिधियों के साथ नवनिर्वाचित विधायक के आवास में जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
शुक्रवार की प्रात से ही नवनिर्वाचित विधायक डॉ मोहन बिष्ट के हल्दूचौड़ स्थित आवास में भारी संख्या में क्षेत्रवासियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया, जो कि शाम तक जारी रहा। इस दौरान भारी संख्या में गणमान्य लोग, अधिकारी एवं तमाम राजनीतिक दलों के नेतागण उनसे मिलने पहुंचे और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दोपहर को डॉ बिष्ट से मिलने पहुंचे नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष एवं कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन उत्तराखंड के प्रशासक मुकेश बोरा ने नवनिर्वाचित विधायक मोहन बिष्ट को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए डॉ मोहन बिष्ट को कैबिनेट मंत्री बनाया जाए। ताकि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे कुमाऊं मंडल का समग्र विकास किया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ दुग्ध कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह भाकुनी, विमल कुमार, राजू बोरा, भवान सिंह रौतेला, महेंद्र कबडवाल, मनोज रैकवाल, प्रकाश सती, संदीप जोशी सहित कई दुग्ध उत्पादक प्रतिनिधि शामिल थे।
इसके अलावा डॉ बिष्ट से मिलने उनके आवास में गए भाजपा जिला सचिव संजीव शर्मा, लालकुआं मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, महामंत्री राजकुमार सेतिया, सभासद धन सिंह बिष्ट, राज लक्ष्मी पंडित, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, सोनू पांडे, वरिष्ठ युवा भाजपा नेता विनोद पांडे, और प्रेम नाथ पंडित ने भी डॉ मोहन बिष्ट को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा नेतृत्व से मांग की लालकुआं क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए डॉ मोहन बिष्ट को कैबिनेट मंत्री बनाया जाए।
फोटो परिचय- नवनिर्वाचित विधायक डॉ मोहन बिष्ट को शुभकामनाएं देते यूसीडीएफ के प्रशासक मुकेश बोरा व अन्य दुग्ध उत्पादक

To Top