लालकुआं। लालकुआं में स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है। जांच में पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इस मामले को एक सप्ताह हो गया है। इसके अतिरिक्त कोई भी मामला सामने नहीं आया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लव पांडे ने बताया कि लालकुआं निवासी 40 वर्षीय मरीज दो सप्ताह पहले से बीमार था। उसने लालकुआं के ही स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई। इसमें इंफ्लूएंजा का मामला सामने आया था। वहीं जांच मेडिकल कालेज के माइक्रोबायलाजी विभाग में भी हुई थी। इसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। हालांकि मरीज में सामान्य लक्षण थे। जांच रिपोर्ट एक सप्ताह पहले आई थी। अब मरीज स्वस्थ है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के स्वजन की भी जांच कराई। किसी में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण नहीं मिले।