Uncategorized

विद्युत विभाग ने की बकायेदारों पर कार्रवाई, 24 घंटे में काटे 35 कनेक्शन, ….इतने कनेक्शन है रडार पर, …. करोड़ है बकाया राशि

लालकुआं। विद्युत विभाग ने 24 घंटे के भीतर लालकुआं, बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में बिजली का बिल जमा न करने पर कार्रवाई करते हुए 35 कनेक्शन काटे हैं। उपखंड अधिकारी के मुताबिक अभी 900 कनेक्शन उनके रडार में है जैसे-जैसे विद्युत बिल जमा होंगे वैसे ही उनकी कार्रवाई रोक दी जाएगी।
उत्तराखंड विद्युत विभाग ने मार्च माह तक उपभोक्ताओं द्वारा बकाया विद्युत बिल जमा न करने के चलते गत फरवरी प्रथम सप्ताह से विद्युत संयोजन काटने की कार्रवाई शुरू की है, जोकि विधानसभा चुनाव में मतदान होने के बाद अब तेज कर दी गई है। बुधवार से गुरुवार के बीच 24 घंटे के भीतर विद्युत विभाग ने धौलाखेड़ा से लेकर लालकुआं और बिंदुखत्ता तक कुल 35 विद्युत संयोजन कांटे हैं, जिन पर 5 लाख से अधिक रुपया बकाया था। इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि पूरे सब डिवीजन क्षेत्र में विद्युत विभाग का उपभोक्ताओं पर 1 करोड़ से अधिक बकाया है। उनके द्वारा लंबे समय से उपभोक्ताओं से बिल जमा करने का अनुरोध किया जा रहा है परंतु जब उनके कानों में जूं नहीं रेंगी तो विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक बिंदुखत्ता के संजय नगर, लालकुआं नगीना कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी शहर और धोलाखेड़ा क्षेत्र से 24 घंटे के भीतर 35 कनेक्शन काटे गए हैं। तथा अभी 900 से अधिक कनेक्शन इस क्षेत्र में काटे जाने हैं, उक्त कनेक्शनों पर लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया चल रहा है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल जमा करने पर सरचार्ज शत प्रतिशत माफ किया गया है। उपभोक्ताओं को इसका लाभ उठाते हुए तुरंत ही अपने विद्युत बिल जमा करने चाहिए। अन्यथा मजबूरन विभाग को विद्युत संयोजन काटने की कार्रवाई तेज करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि विद्युत संयोजन कटने के बाद उसे जोड़ने के लिए की जाने वाली विभिन्न कार्रवाइयों के झंझट से बचने के लिए तुरंत ही अपना विद्युत बिल उपभोक्ता जमा करें। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग बिल जमा न करने पर अब तक लगभग 100 से अधिक कनेक्शन काट चुका है यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
फोटो परिचय- लालकुआं क्षेत्र में लंबित बिल जमा नहीं करने पर विद्युत पोल में चढ़कर कनेक्शन काटता विद्युत कर्मी

To Top