Uncategorized

रेस्टोरेंट संचालक के पास मिली कई पेटी अवैध शराब, पुलिस ने किया शराब तस्करों को इस तरह अरेस्ट……

आज दिनांक 27-03-2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन मे श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष थाना काठगोदाम के निर्देशन मे प्रभारी चौकी दमुवाढूंगा/ मल्ला काठगोदाम उ0नि0 भुवन सिंह राणा व कानि0 विरेन्द्र नाथ व कानि0 हर्दयेश कुमार कानि0 लोकेश उपाध्याय ,कानि0 नरेन्द्र कुमार कानि0 संजय साहनी द्वारा दौराने देखरेख गश्त /शांतिव्यवस्था व अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के दौरान मुखबिर की सूचना पर पूर्वी खेड़ा चोगलिया रोड मे ग्रिल इन रेस्टोरेन्ट मे छापा मारकर रोस्टेरेन्ट के संचालको क्रमशः1- ललित भट्ट पुत्र गणेश भट्ट निवासी होटल ग्रिल इन पूर्वी खेङा गौलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष मूल पता दन्या जिला अल्मोङा के कब्जे क्रमशः एक गत्ते की पेटी के अन्दर 47 पव्वे 08 पीएम व्हिस्की शराब , दुसरी पेटी में 35 पव्वे मैकडवल व्हस्की शराब , तिसरी पेटी में 23 अध्धे मैकडवल्ल व्हस्की ,व अभियुक्त जीवन सिंह कनवाल पुत्र आनन्द सिंह कनवाल निवासी पश्चिमी खेङा गोबिन्द ग्राम गौलापाल थाना काठगोदाम जिला नैनीताल के कब्जे से एक गत्ते की पेटी के अन्दर 06 बोतल ब्लेन्डर प्राईड व्हीस्की , दूसरी पेटी में 07 बोतल मैकडवल रम , तथा तिसरी पेटी में 20 अध्धे ब्लैण्डर प्राईड व्हिस्की कुल (06 बोतल ब्लेण्डरप्राईट ,07 बोतल मैकडवल व्हिस्की, 20 अध्धे ब्लेण्डर प्राईड एवं 23 हाफ मैकडवल व्हिस्की , 35 पव्वे मैकडवल व्हिस्की ,47 पव्वे 8 पीएम व्हिस्की )बरामद हुई ।जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर क्रमशः मु0 FIR.NO. 40/22 U/S 60 EX ACT बनाम ललित भट्ट व मु0 FIR.NO. 41/22 U/S 60 EX ACT बनाम जीवन कनवाल पंजीकृत किया गया अभि0 गणो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि उक्त रेस्टोरेन्ट हमने लीज पर लिया था जिसमे हमे काफी नुकसान हो गया जिस कारण हम दोनो ने नुकसान की भरपाई के लिये शराब बिक्री की योजना बनाई परन्तु पुलिस ने हमे पकड़ लिया । अभि0गणो को अकब से मा0 न्या0 पेश किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर हवाई अड्डे की दीवार तोड़कर भीतर घुसा ट्रक………………. मचा हड़कंप……….. एयरपोर्ट अथॉरिटी और पंतनगर पुलिस मौके पर………………

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top