
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की आज मतगणना में जो परिणाम सामने आ रहे हैं उसने बिहार के साथ-साथ पूरे देश को चौका दिया है। फिलहाल बिहार में विधानसभा चुनावों के दौरान पड़े मतों की गिनती जोरों पर चल रही है। जो कि शाम तक चलती रहेगी, सुबह आठ बजे से ही मतों की गणना जारी है। इस बीच प्रारंभिक रुझानों में बिहार में एक बार फिर से एनडीए की ही सरकार बनती नजर आ रही है। फिलहाल शुरुआती रुझानों में एडीए ने बहुत बड़ी बढ़त बना ली है। अभी शुरुआती रुझानों की बात करें तो एनडीए ने बहुमत के लिए 122 सीटों का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए ने अभी 122 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है। फिलहाल मतों की गणना जारी है। एनडीए को अभी और अधिक सीटों पर बढ़त मिल सकती है।





