उत्तराखण्ड

गौला नदी से ग्रामीणों को निशुल्क मिलने वाले परमिटों के दुरुपयोग का आया सनसनीखेज मामला सामने………….. वन सुरक्षा दल ने दो वाहनों को रंगे हाथों पकड़ा………. हुई यह कार्रवाई…………….

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के*वन सुरक्षा दल *द्वारा* विशेष अभियान के तहत ग्रामीणों को मिलने वाले निःशुल्क हक- हकूक( परमिट) के दुरुपयोग के कारण दो **वाहन *सीज*

वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान
के तहत श्रीमान् प्रभागीय वनाधिकारी ,महोदय, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी एवं श्रीमान् उपप्रभागीय वनाधिकारी, महोदय, गौला उप वन प्रभाग, हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में एवं प्रभारी, वन सुरक्षा दल, तराई पूर्वी वन प्रभाग के नेतृत्व में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वन सुरक्षा दल द्वारा दिनांक 18.5.2024 को मुखबिर खास द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर हल्द्वानी बायपास मार्ग पर गौजाजाली के पास 2ट्रक 6 टायरा (डम्पर)को वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा समय लगभग 2.32 p mबजे पर मैसर्स नईम ट्रेडर्स गौजाजाली के कांटे के पास वाहन सं UP78 T/8690ट्रक जिसका गौला रजिस्ट्रेशन नंबर एच ए 1345 है एवं HR38D/6185 जिसका गौला रजिस्ट्रेशन नंबर एच ए 2168 है ‌‌(6टायरा डंपर) मैसर्स नईम ट्रेडर्स गौजा जाली के स्टॉक के अंदर जांच हेतु रोकनें का इशारा किया गया टीम को देखकर वाहन चालक वाहनों को खड़ा करके भाग गये। वाहनों की खाना तलाशी लेने पर वाहनों में अवैध rbm लदा पाया वाहनों की खाना तलाशी में वाहन संख्या UP78T/8690 के डैस बोर्ड से rbm से सम्बन्धित प्रपत्र में आंवला चौकी निकासी गेट से जारी अभिवहन पास में 120.80 कुंतल आर.बी.एम. अंकित पाया गया तथा क्रेता /परमिट धारी का नाम- दिगंबर सिंह बिष्ट निवास एवं गंतव्य धौला खेड़ा अंकित था, तथा निगम द्वारा जारी कांटा पर्ची में 0 09/ 080 परमिट संख्या अंकित पाई गई तथा दूसरे वाहन संख्या HR 38 D/ 6185 में लदे आर.बी.एम से संबंधित कोई वैध प्रपत्र नहीं पाए गए वाहन उक्त के चालकों व स्वामीयों द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927
उत्तरांचल संशोधन 2001की धारा41,42केअतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है।
उक्त दोनों वाहनों को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से चिड़ियाघर वन परिसर बागजाला की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है टीम में श्री भूपाल सिंह जीना वन दरोगा, श्री निर्मल रावत वन दरोग़ा, श्री ललित सिंह बिष्ट वन आरक्षी , श्री श्याम सिंह राणा वाहन चालक एवं श्री सोनू कुमार वन आरक्षी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

खनन माफिया ग्रामीणों के हक हकूक में डांका,

लालकुआं: खनन माफिया सरकार को मिलने वाले राजस्व के साथ ही ग्रामीणों को मिलने वाले हक हकूक पर भी डांका डालने लगे है। वन विभाग के सुरक्षा दल ने ग्रामीणों को मिलने वाले उपखनिज के परमिट पर भंडारण स्थलों में उपखनिज आपूर्ती कर रहे दो वाहनों को पकड़ने में सफलता हांसिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….

दरअसल वन विभाग हर वर्ष गौला नदी के आस पास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को घर बनाने व अन्य निजी कार्य के लिए नदी से उपखनिज निकासी के लिए व्यवसायिक उपयोग नही हरने की शर्त पर हक हकूक के निशुल्क परमिट जारी किए जाते है। जिससे ग्रामीणों को उपखनिज निकासी में रायल्टी के पैसे नही देने पड़ते है। और ग्रामीणों को भी उपखनिज सस्ता मिल जाता है। लेकिन खनन माफिया ने ग्रामीणों के हक हकूक के इन परमिटों से अवैध रूप से व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है। शनिवार को ऐसा ही एक मामला वन सुरक्षा दल द्वारा विशेष अभियान के तहत पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसके तहत वन सुरक्षा दल के प्रभारी नवीन रैकवाल के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने हल्द्वानी बायपास मार्ग पर मैसर्स नईम ट्रेडर्स गौजाजाली के भंडारण स्थल में उपखनिज लेकर जा रहे वाहन संख्या यूपी78टी – 8690 व एचआर38डी – 6185 की जांच की। जिसमें से एक वाहन में धौलाखेड़ा निवासी ग्रामीण के नाम जारी परमिट पाया गया। जबकि दूसरे वाहन में कोई भी वैध कागज नही मिले। जिसपर वन सुरक्षा दल की टीम ने दोनो वाहनों को सीज कर दिया है। जबकि चालक भागने में सफल हो गए। टीम में वन दरौगा भूपाल सिंह जीना, निर्मल रावत, वन आरक्षी निर्मल सिंह रावत, ललित सिंह बिष्ट, श्याम सिंह राणा आदि वन कर्मी मौजूद थे। गौला रेंज के एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि चैकिंग अभियान जारी जारी रहेगा। किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दास्त नही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

हरकत में आया वन सुरक्षा दल
लालकुआं: वन विभाग के तराई पूर्वी वन प्रभाग का वन सुरक्षा दल काफी समय भंग चल रहा था। अवैध खनन की लगातार आ रही शिकायत को देखते हुए गत माह वन विभाग द्वारा फिर से वन सुरक्षा दल एसओजी का गठन किया गया। लेकिन काफी समय से निष्क्रिय वन सुरक्षा दल के हरकत में आने के बाद खनन माफिया में हडकंप मचा है।

                
To Top