देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए तेजतर्रार आईपीएस रचिता जुयाल को एसएसपी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी है, आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एडीसी राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है।आइपीएस प्रदीप कुमार राय को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार कमांडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तराखंड शासन ने 3 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक उत्तराखंड विम्मी सचदेवा रमन द्वारा उक्त आदेश जारी किया है।
जारी किए गए आदेश में शासन ने 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
आईपीएस रचिता जुयाल को अल्मोड़ा एसएसपी बनाया गया है।
जबकि अल्मोड़ा में एसएसपी पद पर तैनात प्रदीप कुमार राय को पीएसी 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार कमांडेंट की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एडीसी राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
