उत्तराखण्ड

छात्र की स्कूल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत………. मचा हड़कंप……….. परिवार में कोहराम………..

हल्द्वानी। छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से हड़कंप मच गया यहां बरेली रोड स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज में शनिवार को इंटरवल में एक छात्र बेहोश हो गया। आनन-फानन में शिक्षक छात्र को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिवार में कोहराम मच गया। बताया कि छात्र न्यूरो का मरीज है, जिस कारण वह बेहोश हो जाता था। छात्र की मौत के बाद स्वजनों में पोस्टमार्टम नहीं कराया। देर शाम छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

महात्मा गांधी इंटर कालेज में शनिवार सुबह 11.15 बजे इंटरवल चल रहा था। कुछ छात्र दौड़ते हुए शिक्षक रूम में पहुंचे और बताया में कि कक्षा छह के छात्र मो. अली के पुत्र मो. नसीम निवासी इंदिरा से नगर बेहोश हो गया।
छात्र को थी न्यूरो की बीमारी, डाक्टरों ने हार्ट अटैक की जताई आशंका, पोस्टमार्टम कराने से स्वजनों ने इनकार कर दिया।
पिता मो. नसीम ने बताया कि मो. अली को न्यूरो की परेशानी थी। उपचार चल रहा था। वह कई बार बेहोश हो चुका था। मो. अली तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता वाहन मैकेनिक है। घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।

To Top