हल्द्वानी। एमबीपीजी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी से संघर्ष के बाद बतौर निर्दलीय जबरदस्त जीत हासिल करने वाली रश्मि लमगलिया ने भारतीय जनता पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण कर ली है। देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के समक्ष हल्द्वानी एमबीपीजी छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष कु रश्मि लमगड़िया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान पूर्व सचिव निहित नेगी, नवल कुमार आर्य सहित अनेकों छात्र नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।