उत्तराखण्ड

मुखानी चौराहे के पास बाजार में खड़ी स्कूल वैन में अचानक लग गई आग………… मची अफरा-तफरी……… सिटी मजिस्ट्रेट और एआरटीओ मौके पर …………यह होगी कार्रवाई………….

हल्द्वानी। यहां कालाढूंगी रोड में मुखानी चौराहे के समीप आज एक स्कूल वैन में आग लग गई, गनीमत यह रही की स्कूल वैन में बच्चे नहीं बैठे हुए थे। स्कूल वैन पूरी तरह से खाली थी।वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसने आग पर काबू पाया। स्कूल वैन में आग संभवत किसी तकनीकी कमी के चलते लगी, फिलहाल स्थिति अब सामान्य है। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्कूल वैन खाली थी। गाड़ी में तकनीकी कमी के चलते आग लगी है। जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाती तब तक स्कूल वैन पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी, मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वेंन के चालक राकेश कुमार ने बताया कि द्रोणा पब्लिक स्कूल राजपुरा हल्द्वानी में दो दिन बाद एनुअल फंक्शन होने वाला था, जिसमें बच्चों को सम्मानित करने के लिए वह कालाढूंगी रोड स्थित एक मॉल में पहुंचे थे स्कूल की गाड़ी सड़क के किनारे खड़े कर सीनरी खरीद कर जैसे ही लौटे तभी देखा तो खड़ी वेंन आग की लपटों से घिरी हुई थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझाने का काम किया गया।

To Top