उत्तराखण्ड

दिग्गज बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी द्वारा स्थापित इस जर्जर धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए इस उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ने भेजा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र……….. बताई यह दिलचस्प बात…………

पर्वतीय क्षेत्र के लोगों के लिए आश्रय का एकमात्र वाराणसी में स्थित धर्मशाला पुर्नरुद्धार के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजेन्द्र गडकोटी ने पत्र भेजा।
भारत के प्रधानमंत्री एवं वाराणसी क्षेत्र के सांसद नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वाराणसी में महामहोपाध्याय श्रीमान नित्यानंद द्वारा निर्मित पर्वतीय धर्मशाला है, जो दण्डपाणि गली में काल भैरव मंदिर के पास मकान संख्या 32/48 में स्थित है। उक्त धर्मशाला पूर्व से ही पर्वतीय क्षेत्र एवं उत्तराखण्डवासियों के लिये वाराणसी में एक मात्र आश्रय का केन्द्र रहा है, जहाँ से अध्ययन कर अनेक प्रतिभावान लोग आज विभिन्न पदों पर आसीन है।


वर्तमान में उक्त धर्मशाला देखरेख एवं संसाधनों के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो रही हैं, एवं कुछ लोग कब्जा करने हेतु भी प्रयासरत हैं, उक्त धर्मशाला के ट्रस्ट्री पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी एवं गणेश शास्त्री जी थे। लेकिन वर्तमान में वह अत्यधिक दयनीय स्थिति में है।
उक्त धर्मशाला का पुर्नरुद्धार कर इसे उत्तराखण्ड भवन अथवा अन्य जो भी उचित हो नाम देकर बनवाने हेतु प्रयास करने की कृपा करेंगे। जिससे कि उत्तराखण्डवासियों को पूर्व की भाँति आश्रय मिलता रहे।

To Top