उत्तराखण्ड

जनपद नैनीताल की 3 सर्वश्रेष्ठ महिला दुग्ध उत्पादकों को किया पुरस्कृत, जाने कहां की है यह दुग्ध उत्पादक…..

पर्वतीय क्षेत्रों में पशुपालन एवं दुग्ध व्यवसाय स्वरोजगार का सबसे अच्छा साधन है इस कार्य को मातृशक्ति बहुत ही शालीनता के साथ प्रतिदिन करती है। जिन्हें और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा महिला डेरी विकास परियोजना के अंतर्गत जनपद की महिला उत्पादकों के सेमिनार का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन महिला उत्पादकों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर दुग्ध सहकारिता में महिलाओं के अधिकार एंव कर्तव्यों पर चर्चा करते हुए दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओ के योगदान की सराहना की गई।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं द्वारा महिला डेरी परियोजना के अंतर्गत ज्योली दुग्ध उत्पादक सहकारी महिला दुग्ध समिति ज्योलीकोट में आयोजित सेमीनार में मुख्य अतिथि जिला पचांयत अध्यक्ष बेला तोलिया द्वारा दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए महिलाओं से सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को स्वरोजगार के रूप में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख धारी आशा रानी ने दुग्ध उत्पादन में पर्वतीय क्षेत्र में महिलाओं के योगदान पर प्रकाष डालते हुए उनकी सराहना की। कार्यक्रम में एडवोकेट बसंत जोशी द्वारा महिलाओं को कानून सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई व महिला स्ंवय सहायता समूह अध्यक्ष पुष्पा कांडपाल द्वारा महिलाओं के स्वालम्बन हेतु स्वंय सहायता समूह के माध्यम से उत्थान पर जानकारी प्रदान की गई । उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक एवं नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने किसानों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सेमीनार में उपस्थिति सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सामान्य प्रबन्धक दुग्ध संघ राजेन्द्र सिह चौहान द्वारा संस्था की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। तथा डेरी विकास के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। गोष्ठी में प्रभारी सहायक प्रबन्धक बीना पाण्डे सुभाष बाबू, गीता ओझा, महिला प्रसार कार्यकर्ता पुष्पा कोहली, नीमा भण्डारी, इन्द्रा बम, मीना रौतेला, बसन्ती कपकोटी, मुन्नी आर्या, कलावती भौर्याल, तारा बुडलाकोटी, रेखा आर्या समेत सैकडो महिला दुग्ध उत्पाद उपस्थिति थे । इस अवसर पर जनपद में महिला डेरी परियोजना के अंतर्गत संचालित अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली तीन महिला दुग्ध उत्पादक सदस्यो को पुरस्कत किया गया, जिसमें दीपा देवी को प्रथम पुरस्कर में 10 हजार, हिमानी देवी को द्वितीय पुरस्कार 07 हजार व दीपा देवी को तृतीय पुरस्कार के रुप में 05 हजार के चैक प्रदान किये गये।
फोटो परिचय- जनपद में दुग्ध व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला दुग्ध उत्पादक को सम्मानित करते यूसीडीएफ के प्रशासक मुकेश बोरा और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया

To Top