राष्ट्रीय

काठगोदाम से लखनऊ जा रहे हल्द्वानी के इस परिवार की महिला इज्जतनगर रेलवे स्टेशन में पायदान से स्लिप होकर पटरियों के बीच गिरी…………. आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेन रुकवा कर बचाई जान………….. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो…………….

हल्द्वानी। हल्द्वानी से लखनऊ को जा रहे पांडे परिवार को उसे समय परेशानी से जूझना पड़ा जब इज्जत नगर रेलवे स्टेशन में काठगोदाम- लखनऊ एक्सप्रेस रेलगाड़ी से उतरकर सामान खरीदने के दौरान अचानक रेलगाड़ी स्टेशन से चलने लगी तो जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने के दौरान किरण पांडे का पांव ट्रेन के पायदान में स्लिप हो गया और वह अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म से नीचे पटरी के बीच जा गिरी, इसके बाद आरपीएफ के कर्मियों ने ट्रेन रुकवा कर महिला की जान बचाई, पूरा वाक्या इस प्रकार है
ऑपरेशन जीवन रक्षा – इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर चौकी के आरपीएफ स्टाफ ने प्लेटफार्म और ट्रैक के बीच गिरे एक घायल यात्री की जान बचाई।


दिनांक 12 12 2024 को गाड़ी संख्या 15044 के इज्जत नगर स्टेशन से प्रस्थान करने के दौरान एक महिला यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने के क्रम में गाड़ी बीचो-बीच लाइन पर गिर गई। ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों से चेन खींचवाकर गाड़ी रूकवाई और ऑफ साइड जाकर महिला यात्री को ट्रैक के बीचों बीच से बाहर निकाला | महिला यात्री को प्राथमिक उपचार हेतु रेलवे चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर मेडिकल अधिकारी द्वारा महिला के सिर में चोट होने के कारण टांके लगाए गए ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने राज्य की ग्राम पंचायतों में लागू की नई व्यवस्था…………… एक जनपद को छोड़कर सभी 12 जनपदों में यह होंगे प्रशासक……………….. पढ़े आदेश..........................

घायल यात्री का नाम किरण पांडे पत्नी श्री विनोद पांडे निवासी पीपल पोखरा फतेहपुर हल्द्वानी उत्तराखंड है। घायल महिला के साथ उनके पति विनोद पांडे भी यात्रा कर रहे थे जिनका PNR 2326228141 है। उपचार के उपरांत घायल यात्री किरन पांडे को उनके पति श्री विनोद पांडे अपने साथ घर ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने राज्य के 95 ब्लॉकों में अपर सचिवों को नोडल अधिकारी बनाते हुए दिए यह निर्देश............... इन्हें मिली इस ब्लॉक में तैनाती.............. पढ़े आदेश................ देखें सूची..................

घायल महिला किरन पांडे तथा उसके पति श्री विनोद पांडे द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

To Top