हल्द्वानी। जालसाजी के मामलों में अब पुरुषों से अधिक महिलाएं सक्रिय रूप से भागीदारी कर रही हैं, जो कि आसानी से पुरुषों को जाल में फंसा कर मोटी रकम ऐठ रही है, ताजा मामले में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से नौ दिन के अंदर 19 लाख रुपये हड़प लिए गए। साइबर पुलिस में शिकायत के बाद मामला थाने पहुंचा। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर ठगी से जुड़े इस मामले में अज्ञात महिलाएं भी शामिल हैं।
गैस गोदाम रोड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर उसे एक महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद मैसेज से बातचीत कर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने को कहा। मना करने पर उसने कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि इससे उसे कुछ प्वाइंट मिल जाएंगे। 24 अगस्त को अज्ञात नंबर से किसी महिला ने वाट्सएप काल किया। व महिला ने कुछ देर में व्यक्ति को एक टीम लूनो नाम के वाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया। इसके बाद शुरू हुआ विश्वास में लेकर ठगी का खेल। पीड़ित से आनलाइन दस हजार रुपये लेने के बाद 12019 रुपये लौटाए गए। इसके बाद निवेश के नाम 15 हजार लेकर 19495 लौटाए गए। इसके बाद दूसरे ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसके बाद चार सितंबर तक पीड़ित से अलग-अलग खातों में शेयर मार्केट में निवेश के नाम रकम डलवाई गई। पैसों की जरूरत पड़ने पर जब पीड़ित ने विड्राल के लिए कहा तो ठग बोले कि सात दिन तक लगातार ट्रेडिंग करनी पड़ेगी। अनुबंध के नियमों का पालन जरूरी है। इसके बाद आरटीओ रोड निवासी व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ।
