उत्तराखण्ड

गौला नदी के मजदूरों को कच्ची शराब पिला रहे तस्कर को इस इस तरह दबोचा पुलिस ने……. पड़े खबर

गौला नदी के मजदूरों को अवैध कच्ची शराब पिलाने उधम सिंह नगर जनपद के शराब रोजाना धड़ल्ले से यहां आ जा रहे हैं, उक्त तस्कर गौला नदी और बिंदुखत्ता के तटीय क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं, जंगली रास्तों से चलने वाले यह तस्कर हमेशा पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहते हैं, परंतु आज लालकुआं पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब एक शराब तस्कर को 20 लीटर अवैध शराब की जरकिन टीवीएस मोटरसाइकिल में ले जाते हुए इमलीघाट बिंदुखत्ता से नाटकीय ढंग से पुलिस बल ने दबोच लिया। गिरफ्तारी टीम में एसआई चंद्रशेखर जोशी, कांस्टेबल तरुण मेहता और कॉन्स्टेबल आनंदपुरी शामिल थे। पकड़े गए शराब तस्कर रोशन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी नजीमाबाद धोराडैम थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर का आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया गया है। पता चला है कि उक्त शराब तस्कर गौला नदी के मजदूरों को शराब की बिक्री करने के लिए नदी के किनारे जा रहा था, तभी गश्ती पुलिस दल की नजर उस पर पड़ गई, और पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

To Top