हल्द्वानी। हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में सीधे शादे यात्रियों को लूटने वाले लुटेरों का गिरोह इन दोनों सक्रिय रूप से काम कर रहा है। यह गिरोह पहले यात्रियों की रैकी करता है, उसके बाद फिर उन्हें अपने जाल में फंसा कर लूट लेता है। यहां
अल्मोड़ा से बनबसा जा रहे युवक को दो बदमाशों ने चोरगलिया के जंगल में पीटने के बाद दस हजार नकद, मोबाइल फोन, बैग लूट लिया। किसी तरह वह हल्द्वानी पहुंचा और इलाज कराया। 13 मई को हुई घटना में पीड़ित के भाई ने सात दिन बाद अज्ञात युवकों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज कराया है।
अल्मोड़ा के चायखान निवासी अनिल शाही ने तहरीर में कहा कि उसका भाई सुरेश शाही 13 मई को बस में अल्मोड़ा से बनबसा के लिए निकला। 13 मई की रात में करीब 11:45 बजे हल्द्वानी बस अड्डे पर वह पहुंचा। स्टेशन पर बनबसा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दो युवक उसके भाई के पास पहुंचे और परिचय देकर खुद को नेपाल का बताया। कहा कि वह भी बनबसा जा रहे हैं।
सुरेश, दोनों युवकों के बहकावे में आ गया। दोनों, सुरेश का सामान से भरा बैग बस के अंदर ले गए। कुछ देर बाद बस बनबसा को रवाना हुई। चोरगलिया के पास इन लोगों ने बस रुकवाई और सुरेश से कहा कि गलत बस पकड़ ली है। दोनों खुद भी उतरे और सुरेश को भी उतार दिया। बस के आगे बढ़ते ही दोनों युवकों ने सड़क किनारे जंगल में सुरेश के साथ मारपीट कर दी।
वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। आरोपियों ने सुरेश की जेब में रखे दस हजार रुपये लूट लिए। घायल सुरेश मदद मांगकर किसी तरह हल्द्वानी अस्पताल पहुंचा और इलाज कराया। इसके बाद गांव चला आया। हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर पर दो के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से दोनों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
