उत्तराखण्ड

छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र गुटों के बीच जबरदस्त तनाव………….. मारपीट व बवाल आम बात………… चल रहा पोस्टर फाड़ों वार………… देखें वायरल सीसीटीवी वीडियो…………….

लालकुआं। लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र गुटों के बीच संघर्ष अब वर्तमान में चरम पर है, अलग-अलग गुटों के बीच रोज रात को बवाल होना अब आम बात हो चुकी है, छात्र गुटों के बीच संघर्ष की घटनाएं भी छात्र संघ चुनाव को लेकर बढ़ती जा रही हैं, छात्र संघ चुनाव की तिथि अभी तक निश्चित नहीं है, इसके बावजूद विभिन्न दलों से खड़े होने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक जबरदस्त फॉर्म में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, एक दूसरे के समर्थक को पीट देना अब मामूली बात हो गया है, साथ ही पोस्टर फाड़ो वार भी चरम पर है, यदि प्रशासन द्वारा अभिलंब इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो छात्र गुटों के बीच संघर्ष की कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है,

बीती रात बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक गुट द्वारा दूसरे गुट के प्रत्याशी के पोस्ट फाड़ने की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद छात्र गुटों में तनाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोज रात में नशे में धुत्त छात्र बाईको में घूमते अक्सर नजर आ रहे हैं। साथ ही छात्रों के बीच कई बड़े झगड़े भी हो चुके हैं जिनका क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा समझौता भी कराया गया है, इसके बावजूद दोनों गुटों में तनाव बरकरार है।

To Top