हल्द्वानी। यहां एमबीपीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भीमताल निवासी दो छात्राएं पुस्तकालय से किताबें लेने आई थीं। इस बीच एक छात्रा का पर्स चोरी हो गया, जिसमें 4 हजार रुपये सहित एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। छात्रा को पर्स चोरी होने की भनक तब लगी जब उसने टेंपो का किराया देने के लिए बैग से पर्स निकाला। छात्रा ने तुरंत कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य को मामले की जानकारी दी। इस पर सीसीटीवी फुटेक चेक किये – गए, लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया। दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं। बड़ी बहन स्नातक तृतीय वर्ष और छोटी बहन प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है। दोनों ने कॉलेज की एक छात्रा पर चोरी का शक जताया है। कहा कि वह उसके साथ पुस्तकालय और गृह विज्ञान की कक्षा में गईं। संदिग्ध छात्रा उनके साथ गेट तक गई, लेकिन थोड़ी देर बाद गायब हो गई।