लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं की सीट पिछड़ी जाति सामान्य होने के बाद इस श्रेणी में आने वाले तमाम राजनेता चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं, उनके समर्थक लगातार उक्त नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिसके चलते नगर का चुनावी माहौल इस कड़ाके की सर्दी में गर्म होने लगा है। आरक्षण की घोषणा होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में आ गये है, जिन महिलाओं का चुनाव लड़ना अब तक तय माना जा रहा था, आरक्षण आपत्ति के निस्तारण के दौरान लालकुआं की सीट ओबीसी महिला से ओबीसी सामान्य होने के बाद अब उनके पति जोर-शोर के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं, तथा अपने-अपने समर्थकों को फोन करके तथा संदेश भेजकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं। पिछड़ी जाति के पुरूष दावेदारों में चमक आ गयी है, पिछड़ी जाति से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमनाथ पंडित, भाजपा के महामंत्री सुरेंद्र सिंह लोटनी, युवा भाजपा नेता राकेश गुप्ता (बाबू), और साजिया तथा कांग्रेस पार्टी से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलेश यादव, कांग्रेस पार्टी से शिल्पी देवी और कांग्रेस के नगर महामंत्री माजिद अली मुख्य रूप से दावेदार हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद अब आगामी 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र जमा करने की तिथि निश्चित की गई है, इसके बाद 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच, 2 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी, 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह का आवंटन तथा 23 जनवरी को मतदान एवं 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी, ताकि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को नवनिर्वाचित अध्यक्ष ही ध्वजारोहण कर सके। इसकी तैयारी में तमाम दल एवं संभावित प्रत्याशी पूरी तरह जुट चुके हैं। आचार संहिता लगने के दूसरे दिन आज तमाम दलों एवं निर्दलीय दम भर रहे प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं, कुछ प्रत्याशियों के लिए नगर के राजनीतिक नेता भी लामबंदी करने लगे हैं, यहां तक कि विभिन्न वर्ग एवं धर्म के लोग भी अपने-अपने समर्थक प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाने में जुट गए हैं। कांग्रेस और भाजपा हाई कमान द्वारा जैसे ही अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा, उसके बाद लालकुआं नगर पंचायत चुनाव का असली गणित सामने आएगा। फिलहाल सभी प्रत्याशी अपनी पार्टी से टिकट प्राप्त करने के लिए अंधेरे में हाथ पांव मारने में लगे हुए हैं। इधर भारतीय जनता पार्टी हाई कमान ने पर्यवेक्षकों से मंत्रणा शुरू कर दी है, 26 दिसंबर तक भाजपा का टिकट फाइनल होना माना जा रहा है, कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी भाजपा द्वारा टिकट फाइनल करने के बाद ही अपने प्रत्याशी का ऐलान करने पर मन बनाए हुए हैं।
फाइल फोटो:-
प्रेमनाथ पंडित
कमलेश यादव
सुरेंद्र लोटनी
राकेश गुप्ता(बाबू)
शिल्पी देवी
शाजिया
लालकुआं नगर पंचायत चुनाव:- अपने पक्ष में गणित बनाने की जुगुत में लगे यह प्रत्याशी…………….. टिकट आवंटन के लिए कांग्रेस और भाजपा ने बनाई यह रणनीति…………….
By
Posted on